बिहार के मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट (Bochahan By-election) पर आज हो रहे उपचुनाव में 1 बजे तक 34.80 प्रतिशत मतदान हो चुके है। वहीं आज सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू कर दी गई थी। हालांकि उससे पहले मॉक पॉल किया गया था। बता दें कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होंगे। वहीं चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जहां मतदाता तेज धूप और गर्मी में भी वोटिंग बूथों पर जाकर वोटिंग कर रहे हैं।
मतदान केंद्रों पर दिखा अनुसाशन
बता दें कि मतदातों का उत्साह देख ऐसा लग रहा है कि इस बार लोग बहार नेता का चयन कर चुके है। मतदान केन्द्रों में हर वर्ग के लोग मौजूद दिखें। जहां युवा, महिला, बुजुर्ग, सभी उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर अनुसाशन के साथ लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखें। वहीं बोचहां विधानसभा उपचुनाव में अब तक करीबन 15 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर दिया है। सुबह नौ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार 11 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर लिया है। वहीं इस बार कुल 350 मतदान केंद्र बनाए गए है। साथ ही कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है जो कि लगातार वेबकास्टिंग के जरिए मतदान का मोनिटरिंग कर रही है। वहीं अब तक कहीं से किसी प्रकार की शिकायत नहीं आई है।