बोचहां विधानसभा (Bochan assembly) की सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।सारी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार के नामों की घोषणा के साथ चुनावी मैदान में कूद पड़ी हैं। इस सीट को लेकर शुरू से ही सियासत गर्म है। आरजेडी के नेता रमई राम ने पार्टी छोड़ कर वीआईपी का दामन थाम लिया है। वहीं बोचहां सीट से रमई राम की बेटी को मुकेश सहनी की पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। वहीं हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि रमई राम के मामले के बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि आरजेडी में लालू यादव का कार्यकाल बिल्कुल समाप्त हो गया है।
नैतिकता के आधार पर इस्तीफा
बोचहां सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर मुकेश सहनी की पार्टी के VIP के द्वारा उम्मीदवार उतारा गया है, जिसको लेकर बीजेपी ने उन्हें सरकार से हटने को कह रही है। जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे क्योंकि BJP के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मुकेश सहनी को लेकर कहा है कि अगर मुकेश सहनी में थोड़ी सी भी नैतिकता अगर बची हुई है तो उन्हें पद से हट जाना चाहिए। आपको
बीजेपी ने उतारा उम्मीदवार
बता दें कि मुकेश सहनी के द्वारा UP चुनाव में BJP के खिलाफ लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा था। जब बिहार के बोचहां सीट पर उपचुनाव की बारी आई तो BJP ने VIP को यह सीट नही देते हुए वहां से अपना उम्मीदवार उतार दिया जिसके बाद से बिहार की सियासत में लगातार मुकेश सहनी पर सियासत का केंद्र अटका पड़ा हुआ है। बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक बोचहां उपचुनाव 12 अप्रैल को होना है जबकि 16 अप्रैल को मतगणना किया जाएगा।