मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लगी है। शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
350 मतदान केंद्रों पर डाले जा रहे वोट
बता दें बोचहां में 2 लाख 90 हजार 764 वोटर हैं। इनमें से 1 लाख 53 हजार 78 पुरुष और 1 लाख 37 हजार 682 महिलाएं हैं। 4 अन्य हैं। वहीं, मैदान में 13 उम्मीदवार हैं। 350 मतदान केंद्र बने हैं। इसमें मूल मतदान केंद्र 285 और 65 सहयोगी मतदान केंद्र हैं। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।
भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी
बोचहां सीट को लेकर एनडीए में बवाल बचा है। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को गठबंधन और सरकार दोनों से बाहर होना पड़ा। वहीं राजद एनडीए की टूट का फायदा उठाने में लगा है।
प्रत्याशियों की सूची, पार्टी
बेबी कुमारी – बीजेपी
अमर कुमार पासवान – आरजेडी
गीता कुमारी – वीआईपी
तरुण चौधरी – कांग्रेस
रिंकू देवी – एआईएमआईएम
जय मंगल राम – राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
विजय कुमार राम – युवा क्रांतिकारी पार्टी
राजगीर पासवान – बज्जिकांचल विकास पार्टी
राहुल कुमार – समता पार्टी
रामविनय दास – निर्दलीय
विजय कुमार चौधरी – निर्दलीय
नरेश कुमार – निर्दलीय
राजेश कुमार – निर्दलीय