बिहार की चार विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव की घोषणा होगी। दोपहर साढ़े 3 बजे चुनाव आयोग इसे लेकर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। बिहार में तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट खाली हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में इन चारों सीट के विधायक लोकसभा पहुंचे हैं। इन चारों सीट से 2020 में चुने गए विधायक सुधाकर सिंह, सुदामा प्रसाद, सुरेंद्र यादव और जीतन राम मांझी पिछले लोकसभा चुनाव में बक्सर, आरा, जहानाबाद और गया से सांसद चुने गए।
रामगढ़ में RJD के सुधाकर सिंह, तरारी में CPI माले के सुदामा प्रसाद, बेलागंज में RJD के सुरेंद्र यादव और इमामगंज में हम के जीतनराम मांझी की लोकसभा चुनाव में जीत के बाद यह चारों सीट खाली हुई हैं। बिहार के जिन चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा होने जा रही है, उनमें भोजपुर के तरारी, कैमूर के रामगढ़ और गया के बेलागंज और इमामगंज के विधायक सांसद बन चुके हैं।
इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सियासी हलचल भी तेज हो गई है। भाजपा, जदयू, राजद, भाकपा माले और प्रशांत किशोर उपचुनाव में किस्मत आजमाने की तैयारी में है। प्रशांत किशोर ने पहले ही एक सभा में कह चुके हैं कि मैं चारों सीटों पर उम्मीदवार उतारूंगा।