बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census in Bihar) को लेकर आज कैबिनेट की बैठक होने वाली है। वहीं सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में शाम 5 बजे से कैबिनेट की बैठक शुरू की जाएगी। जिसके लिए कैबिनेट विभाग के तरफ से सभी संबंधित विभाग को पत्र भेज दिया गया है। जिसमें जातीय जनगणना के साथ अन्य जरुरी प्रस्ताव पारित हो सकते है ।
सर्वदलीय बैठक में हुआ जातीय जनगणना कराने का फैसला
हालांकि बुधवार को सर्वदलीय बैठक में सभी सियासी दलों के सहमति के साथ बिहार में जातीय जनगणना कराने का फैसला लिया है। वहीं आज जातीय जनगणना का प्रस्ताव आज मंत्रीमंडल की बैठक में भेजा जाएगा। जहां राज्य कैबिनेट की मंजूरी के बाद ही इस पर काम शुरू किया जाएगा।