पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से जुड़े 15 ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने आज सुबह छापा मारा है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के मामले में की गई है। पटना स्थित राबड़ी आवास पर भी सीबीआई की टीम जांच-पड़ताल करने पहुंची।
दो घंटे से चल रही छापेमारी
लालू से संबंधित ठिकानों पर करीब दो घंटे से छापेमारी चल रही है। लालू के रेल मंत्री रहते हुए टेंडर घोटाले से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। सीबीआई के अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री एवं लालू की पत्नी राबड़ी देवी से भी पूछताछ कर रहे हैं। सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पहुंचते ही गेट बंद करवा दिया। राबड़ी आवास के बाहर टीम की तीन गाड़ियां खड़ी हैं। इनमें से एक गाड़ी झारखंड नंबर की है।
राबड़ी आवास पर वकील पहुंचे
सीबीआई की छापेमारी की जानकारी पर लालू परिवार के वकील वहां पहुंच चुके हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या राजद समर्थक भी राबड़ी आवास पहुंचे हैं।