झारखंड में चंपई सोरेन के नेतृत्व में बनी नई सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार होगा। बिरसा मंडप में शाम 4 बजे सभी मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे।गठबंधन सूत्रों की मानें तो नई कैबिनेट में चार से पांच नए चेहरे को जगह दी जाएगी, जिसमें कुछ जेएमएम तो कुछ कांग्रेस से होंगे। कहा जा रहा है कि इस बार 12वां मंत्री भी शपथ ले सकता है। इसे भी कांग्रेस कोटे से जोड़ा जा रहा है। चार से पांच नए चेहरे की बात करें तो इनमें दो मंत्रियों को डिप्टी सीएम का दर्जा दिया जा सकता है।
कौन से मंत्री को कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा यह तय नहीं
मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस से रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख एक बार फिर मंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं झामुमों से बसंत सोरेन( हेमंत सोरेन के भाई), दीपक बिरुवा, बैजनाथ राम, ये तीन नए चेहरे को मौका मिलेगा, जबकि मिथलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, बेबी देवी को एक बार फिर मंत्रीमंडल में जगह दी जाएगी। हालांकि नए मंत्रीमंडल में कौन से मंत्रियों को कौन सा पद दिया जाएगा ये अभी साफ नहीं हुआ है।
कांग्रेस के कई विधायक नाराज
कांग्रेस में एक बार फिर पुराने चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह देने पर कांग्रेस के 10 विधायक नाराज बताए जा रहे हैं। उनका कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस के पुराने चेहरे बदले जाएं और नए चेहरे को तरजीह दें।