बिहार में नई सरकार के फ्लोर टेस्ट के दिन से महागठबंधन के नेता पाला बदल रहे है।अभी तक कुल 7 विधायक है जो महागठबंधन का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ आ गए है। जिनमें राजद के पांच और कांग्रेस के दो विधायक शामिल है। वहीं कई अन्य महागठबंधन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के दावे किए जा रहे है। इसको लेकर राजद के बागी विधायक चेतन आनंद ने मीडिया से बात की।
चेतन आनंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के तीन पीए के कारण पार्टी में भगदड़ मची है। अभी तो सिर्फ पांच ही विधायक गये हैं, कई और का पाला बदलना बाकी है। पार्टी के ज्यादातर विधायक घुटन महसूस कर रहे हैं और उनमें से कई पाला बदलने को तैयार हैं। चेतन आऩंद ने कहा कि जल्द ही राजद के दूसरे विधायक भी बीजेपी औऱ जेडीयू के साथ आयेंगे। आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव ने तीन पीए बना रखा है, उनके नाम हैं संजय यादव, प्रीतम और मनोज झा। यही तीन पीए पार्टी का नाश कर रहे हैं। तेजस्वी यादव अपने दो पीए मनोज झा और संजय यादव को सांसद बना चुके हैं, प्रीतम सरकारी सेवा में हैं और तेजस्वी यादव के आप्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं. चेतन आनंद ने कहा कि यही तीनों मिलकर रैकेट चला रहे हैं, जिससे विधायकों में भारी नाराजगी है।