आज दिल्ली में एनडीए दलों की बैठक हुई। पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में निर्वाचित सांसद पहुंचे। मंच पर पीएम मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू समेत लोजपा(रामविलास) के अध्यक्ष भी मौजूद रहे। इस बैठक में चिराग ने मेरे प्रधानमंत्री से संबोधन को शुरु करते हुए इस जीत के लिए नरेंद्र मोदी को श्रेय देते हुए अपने पिता रामविलास पासवान के देखे सपने का जिक्र करते हुए संबोधन खत्म किया। संबोधन खत्म कर चिराग पासवान ने नरेंद्र मोदी से गले मिले। उसके बाद काफी देर तक बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बात करते नजर आए।
संसद में सीएम नीतीश ने छूए पीएम मोदी के पैर… बोले- अब मिलकर पूरे करेंगे अधूरे काम
‘मैं मेरे प्रधानमंत्री जी को….‘
चिराग ने संसद में मौजूद तमाम सांसदों का स्वागत करते हुए एनडीए की जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई दी, चिराग ने कहा मैं मेरे प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूं आपकी वजह से एनडीए को यह प्रचंड जीत मिली। इसका श्रेय आपको जाता है सर। आपमें वह इच्छा शक्ति थी कि जिसने इतिहास में इस तरह की प्रचंड जीत को दर्ज कराने का काम किया। यह कोई सामान्य बात नहीं है कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एनडीए को इतनी बड़ी जीत मिल गई। हम जब क्षेत्र में जाते थे आपके नाम पर जो उत्साह देखने को मिलता था यह हमसब के लिए गर्व की बात होती थी, कि हमारे नेता, एक ऐसा नेतृत्व करता हमलोग के पास है जिसको लेकर जनता में विश्वास है।
‘गांव और शहर के बीच की दूरियां मिटा सकते हैं मोदी‘
चिराग ने पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि आपकी वजह से सर दुनिया में हमलोग गर्व से कहते हैं कि भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना, तो ये देन आपकी है, भारत की जनता को सर आप पर पूरा विश्वास है। आप ही में वह सामर्थ है जो शहर और गांव के बीच की दूरी को मिटा सकता है। आपमें ही वह शक्ति है जो देश में अमीरी और गरीबी को पाट सकता है। आपमें ही वह इच्छा शक्ति है जिसने लक्ष्य रखा की 2047 तक हमलोग भारत को विकसित देश बनाएंगे, औऱ भारत को विकसित देश बनाने की ओर आप ही हमलोगों को लेकर चल सकते हैं।
चिराग ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
मैं यहां इस सदन में मौजूद तमाम वरिष्ठ नेताओं का अभिवादन करते हुए मैं चिराग पासवान जो यहां पर प्रस्ताव माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लाया गया है, मैं चिराग पासवान मेरी पार्टी लोजपा(रामविलास) की ओर से एनडीए संसदीय दल के नेता पद पर श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम का समर्थन करता हूं। इतना जरूर कहूंगा कि मेरे नेता मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी ने एक सपना देखा था और कहा था कि मैं उस घर में दिया जलाने चला हूं जहां सदियों से अंधेरा है। मुझे लगता है मैं उनके इस सपने को, उनके इस लक्ष्य को और करोड़ों देशवासियों को अंधकार से निकालने की उम्मीद एकमात्र आप है सर, इस लिए मैं आपका बहुत बहुत धन्यवाद, बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं।