राज्य में सरकारी स्कूलों (Government School) में शिक्षा का स्तर काफी नीचे जा चूका है। हालांकि सरकार लगातार शिक्षा में सुधार के दावे करती है लेकिन इन दावों को यहां के सरकारी विद्यालय पूरी तरह से ख़ारिज कर रहे है। राज्य के हर सरकारी विद्यालय में कम से कम कमरे और कम से कम शिक्षकों में पढ़ाई कराई जा रही हैl यहीं नहीं कई विद्यालयों में आसमान के नीचे ठंड, गर्मी ,बरसात में कक्षाएं चलाई जा रही है। यहां तक की बच्चों के बैठने के लिए ना तो बेंच है ना ही कोई और व्यवस्थाl
सरकार है स्कूल की बदहाली का कारण
राज्य के इस बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर सीधा निशाना किया है. जहां उन्होंने नीतीश के शिक्षा नीति पर सवाल करते हुए कहा मध्यान भोजन, साइकिल, स्कूल ड्रेस, छात्रवृत्ति समेत तमाम योजनाएं सिर्फ दिखावे के लिए हैं, इसमें कोई गुणवत्तापूर्ण बातें नहीं हैंl साथ ही कहा कि सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का कागजों पर भले ही लाख दावे कर ले लेकिन इसकी जमीनी सच्चाई दर्दनाक है l अधिकतर सरकारी स्कूल में कई साल से शिक्षकों की कमी है तो कई स्कूलों में मास्टर साहब खुद महीने भर से गायब है।
बिहार में बढ़ रहा भ्रष्टाचार
बता दें कि जब एक पत्रकार ने भागलपुर के जाम और नगर निगम में घोटाले की बात कही तो चिराग पासवान ने कहा कि जब तक बिहार में नीतीश मुख्यमंत्री रहेंगे तब तक भ्रष्टाचारी अपने भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आएंगे और ना ही किसी कानून या सिस्टम का पलान हो सकेगा।