लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) 27 फरवरी, रविवार को मुंगेर जिले के असरगंज पहुंचे। जहां उन्होंने असरगंज के सरस्वती, दुर्गा स्थान में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जहां लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही नारेबाजी करते हुए कहा बिहार का सीएम कैसा हो चिराग भैया जैसा हो।
8 सालों में किए कई काम
वहीं चिराग पासवान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की 8 सालो में हमने अपने क्षेत्र को और लोकसभा को विकास के रास्ते पर निरंतर ले जाने का काम किया है। यहां हमारी पार्टी ने विभिन्न प्रकार की योजनाओं और परियोजनाओं को धरातल पर लाने की प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि इन 8 सालों में मेरा परिचय मेरी सीमाओं से भी हुआ। मुझे अनुभव हुआ कि मात्र संसद होने से और सही नियत होने से आप विकास का कार्य धरातल पर नहीं उतार सकते।
बिहार में हो सारी सुविधाएं
विपक्ष लगातार हमें कमजोर बनाता है और विकास के कार्यों में प्रतिरोधक बनता है। साथ ही उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्यों मुख्यमंत्री मुझसे बहुत चिढ़ते है, क्या मैंने किसी को जातियों में बांटा या किसी का घर तोड़ा आखिर किया क्या है मैंने। मैं तो केवल विकास कि बात करता हू, मेरा मानना है प्रदेश में कारखाने खुले, शिक्षा का केन्द्र बने ताकि लोगो को बिहार से दूर ना जाना पड़े। बिहार में ही सारी सुविधाएं हो यही मेरी सोच है। साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार में बेरोजगारी हद से ज्यादा बढ़ गयी है। यहां ना कोई अच्छी फैक्ट्री है ना ही रोजगार के साधन। यही कारण है जिससे यहां के युवा वर्ग के लोग दूसरें राज्य में पलायन कर रहे है।
नीतिश से है चिराग को खौफ !
चिराग ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगते हुए कहा कि सीएम ने मुझे तोड़ने के लिए मेरे परिवार को तोड़ा है, मेरे परिवार से मुझे अलग किया है। मेरे पार्टी से मुझे निकलवा दिया। साथ ही उन्होंने कहा मई शेर का बेटा हूं इन सब चीजों से डरता नहीं जिसे जो करना है करें। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने जान का दुश्मन बताया। चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में अपराधियों का को संरक्षण करते है और वह उनसे कह कर उनकी हत्या भी करवा सकते है।
चाहे तो रूस के बन जाए राष्ट्रपति
साथ ही पत्रकारों से बातचीत के दौरान चिराग ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कि महत्वकांशा है कि वह राष्ट्रपति बने और मैं तो कहता हू वह जो बनना चाहते है बने, जा कर रूस के राष्ट्रपति बने।
Also Read: सीएम ने किया माँ ब्लड सेंटर का उद्घाटन, कहा समाज हित के लिए जरुरी