तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट के वीडियो को लेकर सियासी हलचल तेज है। राजनीतिक गलियारों से इसे लेकर कई तरह की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ चुकी है। इसी बीच सोमवार को सांसद चिराग पासवान चेन्नई पहुंचे। चिराग पासवान पल्लवरम, तांबरम समेत अन्य जगह पहुंच कर बिहारी कामगारों से मुलाकात की। उन्होंने तमिलनाडु में मौजूदा परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद चिराग पासवान मीडिया से बात कर बिहार के श्रमिकों की सुरक्षा की बात कही। उन्होंने श्रमिकों से अफवाहों पर विश्वास न करने करने के लिए कहा। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार और तमिलनाडु के बीच अच्छे दोस्ताना संबंध हैं। उन्हें भारत में कहीं भी काम करने का अधिकार है। चिराग पासवान ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है।
नकली वीडियो मीडिया पर वायरल हो रहा
चिराग पासवान ने कहा है कि कुछ दिनों से तमिलनाडु में उत्तर भारतीय श्रमिकों पर हमले का एक नकली वीडियो मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर बिहार और झारखंड के राजनीतिक दलों ने विधानसभा में इसके बारे में बात की थी। जिसके बाद स्थिति की सही जानकारी के लिए बिहार और झारखंड से अधिकारियों की टीम चेन्नई पहुंची। टीम ने कोयंबटूर और तिरुपुर जिलों में जाकर अधिकारियों से सलाह ली है और श्रमिकों से मुलाकात की है। साथ ही तमिलनाडु पुलिस ने श्रमिकों की सुरक्षा के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) द्वारा तमिलनाडु में फंसे बिहारी मजदूर एवं कामगारों के लिए 3 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। पार्टी वहां फंसे सभी बिहारियों की हर संभव मदद करेगी ।
राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
तमिलनाडु में रह रहे बिहारियों से मुलाकात के बाद चिराग पासवान चेन्नई स्थित राजभवन पहुंचे। राजभवन में वे राज्यपाल थिरु आर.एन. रवि से मिलकर ज्ञापन सौंपा।