लोकसभा चुनाव में 6 सीटों पर चिराग पासवान ने अपनी दावेदारी ठोकी। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान दिल्ली में हैं जहां उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव में हाजीपुर समेत लोकसभा की 6 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की। जेपी नड्डा ने भी उचित फैसला लिए जाने का भरोसा दिलाया है।
बातचित के दौरान चिराग ने कहा कि पिछली बार के लोकसभा चुनाव में लोजपा ने 6 सीटें जीती थी। हालांकि बाद में उनके 5 सांसद छोड़कर चले गये। लेकिन अब वो इन सभी सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करना चाहते हैं।
हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे चिराग
7 मार्च को पटना में सभी लोकसभा प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों-सह प्रभारियों की बैठक हुई। जिसमें लोकसभा सीटों को लेकर मंथन हुआ। लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी ने एक बूथ 25 यूथ का लक्ष्य तैयार किया। सभी 40 लोकसभा प्रभारियों को इसके लिए विशेष दिशा निर्देश भी दिया। पिछले लोकसभा चुनाव की तर्ज पर लोजपा (रामविलास) छह सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर चुकी है। हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा भी कर चुके हैं।