बिहार के पूर्व मंत्री एव जदयू नेता नीरज कुमार (Niraj Kumar) ने किया महागठबंधन पर हमला। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि विधानपरिषद के चुनाव में आर्थिक रूप से बाहुबली उम्मीदवार की खोज हो रही है। महागठबंधन धनबल वाले नेताओं को उच्च सदन भेजने में जुटी हुई हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि महागठबंधन में राजद ने कांग्रेस को भी दर किनार कर दिया गया है। दोनों पार्टियों के बीच फूट का सिलसिला लगातार जारी हैं। नीरज कुमार ने लालू यादव पर इल्जाम लगते हुए कहा कि लालू हमेशा कांग्रेस के विधायकों पर अजीबोगरीब टिपण्णी कर बेइज्जत करते है।
चिराग पासवान पर बोला हमला
भाजपा से बागी होकर लोजपा से चुनाव लड़ने वाले नेताओं को फिर से बीजेपी में शामिल कराने पर जदयू नेता ने सधे अंदाज में टिपण्णी की। उन्होंने एनडीए को हराने वाले और कमजोर करने वाले लोजपा के चिराग पासवान पर भी हमला बोलते हुए कहा कि चिराग अपने अस्तित्व और परिवार की लड़ाई लड़ने में विफल होते दिख रहे हैं। साथ ही चिराग यादव को तेजस्वी का चिराग बता दिया। नीरज कुमार ने बताया कि चिराग ने 2020 में एनडीए को कमजोर करने का काम किया था। उस समय जदयू ही नहीं बल्कि बीजेपी और खासकर एनडीए भी कमजोर हुआ था। उन्होंने यह भी कहा की जनता इन सारे खेलों को देख और समझ रही है।