चिराग पासवान एनडीए में हैं लेकिन आगे भी रहेंगे या नहीं, इस पर कई तरह की बातें हैं। चिराग पासवान खुद तो एनडीए से दूर जाने की बात नहीं कर रहे हैं। लेकिन एक चर्चा यह है कि एनडीए से चिराग बाहर जा सकते हैं। लेकिन चिराग पासवान के बारे में एक भविष्यवाणी यह आई है कि वे वहीं रहेंगे, जहां भाजपा चाहेगी। यह भविष्यवाणी प्रशांत किशोर ने की है। हाल के दिनों में नीतीश कुमार और बिहार की सियासत को लेकर प्रशांत किशोर की भविष्यवाणियां सच भी हुईं हैं। प्रशांत ने कहा था कि नीतीश लोकसभा चुनाव के पहले महागठबंधन छोड़ देंगे, वैसा ही हुआ भी। अब प्रशांत ने चिराग पासवान पर भविष्यवाणी की है।
कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में डाली अर्जी, सरकार को चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से रखा जाए अलग
दरअसल, जन सुराज पदयात्रा के दौरान मीडिया संवाद कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने चिराग पासवान को लेकर भविष्यवाणी की। बिहार में NDA के भीतर चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा के बने रहने का जारी संशय पर भी प्रशांत किशोर कहा कि “अगर कोई व्यक्ति दूसरे का कंधा पकड़ कर वैतरणी पार करना चाहता है, तो उन्हें सामने वाले के मर्जी के हिसाब से चलना होगा।” भाजपा पर तंज कसते हुए प्रशांत ने कहा कि “जमीनी स्तर पर एनडीए नाम की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। एक ही ताकत है जिसके मदद से सब लोग अपना नाव पार कराते हैं उसका नाम है ‘भाजपा’। इसलिए भाजपा जैसे चाहेगी वैसे सभी को चलना पड़ेगा।
प्रशांत ने आगे कहा कि “अगर भाजपा के मुताबिक काम नहीं होता फिर उन्हें दूसरी तरफ जाना होगा। जो भाजपा ने निर्देश दिया उसे मानना पड़ेगा नहीं तो बाहर का रास्ता देखना पड़ता है। उन्होंने कहा की भाजपा जहां बैठाएगी वहीं बैठना पड़ेगा, नहीं तो अपना झोला लेकर दूसरी ओर जाना पड़ेगा।”