[Team Insider]: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) रामविलास गुट प्रमुक चिराग पासवान (Chirag Paswan ) ने बिहार (Bihar) में होने वाले निकाय चुनाव (Bihar Civic Polls) में किसी के साथ गठबंधन ( Chirag Paswan No Political Alliance In Bihar) नहीं करेगी। हालांकि, लोजपा के सीट पर जो भी उम्मीदवार निकाय चुनाव लड़ना चाहते हैं, वह लड़ सकते हैं।
लोजपा की नजर आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर
पहले से यह माना जा रहा था कि निकाय चुनाव में लोजपा राजद के साथ गठबंधन करेगी। लेकिन लोजपा ने अब इसे खारिज कर दिया है। बताया जा रहा कि निकाय चुनाव में हार या जीत से नीतीश कुमार की सरकार (Nitish Government) पर कोई असर नहीं होने वाला है। अगर लोजपा निकाय चुनाव में राजद से गठबंधन कर लेती है तो आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में राजद उसे कुछ सीटें हीं देकर सिमटा देगी। यही वजह है कि चिराग पासवान दूरदर्शी सोच के साथ निर्णय ले रहे हैं। इस बीच यह भी मालूम पड़ रहा है कि आगामी चुनाव में चाचा पशुपति कुमार पारस और भतीजा चिराग पासवान फिर से एक होक चुनाव में उतर सकते हैं।
यूपी चुनाव के बाद देखेंगे आगे क्या करना है
चिराग ने यूपी में भी बिहार की तरह अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है और चिराग उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद ही यह निर्णय लेंगे कि वह आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ जाएंगे या फिर से एनडीए में शामिल हो चुनाव लड़ेंगे। यह तो जग जाहीर हो चुका है कि चिराग नीतीश के खिलाफ ही रहेंगे लेकिन भाजपा के लिए उनके दिल में अभी जगह बाकी है। यहां तक कि बीजेपी भी खुलकर चिराग पासवान के खिलाफ कुछ भी बोलने से परहेज करती है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में जेडीयू और बीजेपी एकसाथ चुनाव लड़ेगी या अकेले यह अभी निर्णय नहीं हुआ है। सीटों को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है।