बिहार के गया जिले में चिराग पासवान के समर्थकों को एनडीए सरकार की जीत का जश्न मनाना भारी पड़ गया। गया जिले के बेलागंज में जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत का चिराग पासवान के समर्थक जश्न मना रहे थे, तभी कुछ यादवों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए हैं जिन्हें जिले के मच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से मौके पर अफरा तफरी का माहौल है। साथ ही परिवार के लोगों में आतंक है।
दरअसल, गया के बेलागंज में एक दलित परिवार जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत का जश्न मना रहा था, इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान के गाने तेज आवाज में बजा दिया, जिसे सुनकर पास में मौजूद यादव समाज के लोग उखड़ गए और उन्होंने दलित परिवार की दमभर पिटाई कर दी। इस हिंसा में एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए। जिसमें मुरारी पासवान, मुरली पासवान, एक महिला और 10 वर्षीय लड़की शामिल है।
बता दें कि जेडीयू की मनोरमा देवी ने आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह को 20 हजार वोट से हराया है। जो जहानाबाद से सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे हैं। जिसके बाद से ही वहां का माहौल काफी गंभीर है। विपक्षी दल के समर्थक लगातार इस जीत का विरोध कर रहे है। जिसका एक बड़ा उदाहरण सोमवार को देखने को मिल गया।