लोकसभा चुनाव 2024 में आरक्षण और संविधान मुद्दा बना हुआ है। एनडीए पर विपक्ष आरोप लगा रहा है कि ये लोग सत्ता में आएंगे तो संविधान बदल देंगे, आरक्षण खत्म कर देंगे। तो पीएम मोदी और पूरे एनडीए का कहना है कि आरक्षण तो इसे लागू करने वाले बाबा साहब अम्बेडकर भी खत्म नहीं कर सकते। जबकि संविधान बदलने की तो कोई बात कर ही नहीं सकता क्योंकि यही इसका आधार है। इस मुद्दे पर तेजस्वी और चिराग पासवान में ठन गई है।
करोड़ों रुपये के मालिक हैं चिराग पासवान, चुनावी एफिडेबिट में बताई अपनी संपत्ति
चिराग पासवान की चेतावनी- झूठ बोलना बंद करें तेजस्वी
दरअसल, तेजस्वी ने चिराग पासवान पर आरक्षण को लेकर आरोप लगाया है कि “चिराग पासवान बोलते हैं जो संपन्न दलित है उन्हें तो आरक्षण छोड़ देना चाहिए, तो वो आरक्षण क्यों नहीं छोड़ते हैं?” अब तेजस्वी के इसी बयान से भड़के चिराग पासवान ने तेजस्वी को चेतावनी दी है कि वे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव झूठ बोल रहे हैं और भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। मेरा ये बयान तेजस्वी यादव कहीं पर भी ऑन रिकॉर्ड दिखा दें। अगर नहीं दिखा सकते हैं तो झूठ बोलना बंद करें, नहीं तो मुझे कोई न कोई कार्रवाई करनी पड़ेगी।