जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) आज राजनीतिक दल बनाने का ऐलान करने वाले हैं, इसको लेकर बिहार में सियासी हलचल मच गई है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में उनका स्वागत है। पहले से वह अभियान चला रहे थे, अब जब राजनीतिक दल बनाने का ऐलान करने जा रहे हैं तो शुभकामना है। अब राजनीति के क्षेत्र में उनकी क्या भूमिका रहेगी, वह किस रूप में काम कर रहे हैं, ऐलान करने के बाद देखा जाएगा।
वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सवाल उठाया कि यह बिहार का कितना काम करते हैं? उन्होंने जितना पैसा बनाया है इनको स्कूल कॉलेज खोलने चाहिए। पीएम मोदी और सीएम नीतीश जी से जो इन्होंने पैसे लिया है इसका वह क्या करेंगे। इनको तो पैसे से स्कूल और कॉलेज खोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जनता सब कुछ देख रही है।
दरभंगा में बाढ़ पीड़ितों ने चिराग पासवान से की शिकायत, DM को फोन कर सुनाई खरीखोटी
बता दें कि चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर आज अपनी पार्टी खड़ी करने जा रहे हैं। पीके बिहार में पिछले 2 साल से लंबी पदयात्रा पर थे। जिसके बाद आज गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के मौके पर अपने जन सुराज संगठन को राजनीतिक पार्टी में तब्दील कर इस यात्रा को समाप्त करेंगे। पीके ने पिछले 2 साल में 17 जिलों में करीब 5 हजार किलोमीटर की पदयात्रा निकाली है और करीब 5500 गांवों का भ्रमण किया है।
प्रशांत किशोर बनाने जा रहे राजनीतिक पार्टी, आज पटना में पार्टी नेताओं की होगी घोषणा
आज सुबह 11 बजे से पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पर एक विशाल जलसा होने जा रहा है, जिसके मंच पर प्रशांत किशोर अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान करने वाले हैं. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि प्रशांत किशोर की पार्टी का नाम क्या होगा? चुनाव चिह्न क्या होगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा?