पटना: आज हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे। दोनों राज्यों में मतों की गिनती चल रही है एग्जिट पोल के मुताबिक दोनों राज्यों में कांग्रेस और सहयोगी दलों की सरकार बन सकती है। हालांकि एलजेपीआर चीफ और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दावा किया है कि नतीजे एनडीए के पक्ष में आएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इन दोनों राज्यों में बीजेपी की अगुवाई में सरकार बनेगी।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि रुझान अभी रुझान आने शुरू हुए हैं। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से भाजपा ने दोनों जगहों पर मेहनत की है और जिस तरह से हरियाणा में भाजपा का 10 साल का कार्यकाल रहा है, मैं मानता हूं कि जनता का प्रधानमंत्री और भाजपा पर भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि शाम तक जो नतीजे आएंगे, वो वैसे ही होंगे, जैसी हम उम्मीद कर रहे हैं।”
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में काउंटिंग जारी, जानें कहां किसे नकारेगी जनता
चिराग पासवान ने एग्जिट पोल को ठुकराते हुए कहा कि भले ही एग्जिट पोल और सर्वे रिपोर्ट में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को जीतते हुए दिखा रही हो लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों जगहों पर बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में हर चुनाव में सर्वे रिपोर्ट में हमलोगों को कम सीटें दिखाई जाती है लेकिन हर बार हमलोग चौंकाते हैं, शानदार जीत होती है। लिहाजा इस बार हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी एग्जिट पोल और सर्वे रिपोर्ट से उलट परिणाम आएंगे।
BJP के खेला से JMM के सामने चुनौती, चंपाई सोरेन के खिलाफ मैदान में उतरेंगे हेमंत सोरेन!
इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन काफी मजबूत है और बहुत जल्दी बिहार विधानसभा को लेकर सीट बंटवारे पर सहमति बन जाएगी। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर को हम लोग पटना के गांधी मैदान में रैली कर रहे हैं और उससे पहले बिहार में सीट शेयरिंग का फार्मूला निकल जाएगा। हाल ही में उनकी मुलाकात गृहमंत्री अमित शाह से हुई थी और इन सब बातों पर चर्चा भी हो गई है।