बिहार एमएलसी चुनाव के तारीखों कि घोषणा हो चुकी है। जिसके बाद लोक जनशक्ति पार्टी ने हाल में ही अपने प्रत्याशियों कि पहली सूची जारी कर दी है। हालांकि लोजपा (राम विलास) के नेता चिराग पासवान ने राजनीतिक भविष्यवाणी करनी शुरु कर दी है। चिराग ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे चाहे जो भी हो उसका असर बिहार की राजनीति पर भी दिखेगा। हालांकि इसका क्या असर पड़ेगा या नहीं पड़ेगा वो आने वाला समय बताएगा।
पार्टी अपने दम पर लड़ेगी चुनाव
वहीं जब एक पत्रकार ने पूछा कि आगामी चुनाव में लोजपा कि क्या रणनीति होगी इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा बिहार में मध्यवती चुनाव तय है। इसके साथ ही बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में उनकी पार्टी करीबन सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी साल 2020 में वह बिहार विधान सभा का चुनाव अकेले लड़ चुके हैं।
सीएम नीतीश है महत्वकांक्षी : चिराग
चिराग का कहना है कि उनकी पार्टी एकला चलो रणनीति पर कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार में काफी विरोधाभास दिखता है। सीएम नीतीश की महत्वकांक्षा बहुत है, वह देश के प्रधानमंत्री केसाथ राष्ट्रपति तक बनना चाहते है। वैसे तो पहले से ही उनका बिहार की तरफ ध्यान कम है और अब तो लगता है की पूरा ही खत्म हो जाएगा।