लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एक बार फिर विपक्षियों पर जमकर बरसे। रविवार को नालंदा जिला के चंडी हाई स्कूल में जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन पर गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ पर तीखे हमले बोले। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन क बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर दिए बयान की ओर इशारा करते हुए चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से कई सवाल किए। उन्होंने कहा कि ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन में अलग-अलग विचारधारा के लोग हैं, जो लगातार सनातन धर्म के खिलाफ बाले रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी खुद को धर्म निरपेक्ष बताते हैं। अगर ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन में शामिल नेता किसी धर्म के खिलाफ बोल रहे तो नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिये।
स्टालिन के बेटे ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से की थी
बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन क बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से कर दी है। उदयनिधि ने कहा कि मच्छर, डेंगू, फीवर, मलेरिया और कोरोना ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका केवल विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें खत्म करना जरूरी होता है। उदयनिधि तमिलनाडु के युवा मामलों के मंत्री भी हैं। उनके बयान पर बवाल मच गया है। जमकर आलोचना हो रही है।