लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) आज पटना पहुंचे। जहां पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने चार राज्यों में जबरदस्त जीत हासिल की है, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश का राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बनने का सपना चूर चूर होता दिख रहा है।
भाजपा को दी बधाई
बता दें कि चिराग पासवान ने कहा कि भाजपा ने पांच में से चार राज्यों पर अपनी जीत का परचम फेहरा दिया है। उनकी इस प्रचंड जीत के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई। साथ ही उन्होंने कहा इस जीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई है। हालांकि अब जो लोग प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनने का सपना देख रहे है उनके सपने टूट जाएंगे।
मुख्यमंत्री पर निशाना
चिराग ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश सोच रहे थे की बीजेपी का प्रदर्शन खराब रहा तो उन्हें राष्ट्रपति बनने का मौका मिल जाएगा लेकिन अब उनका सपना चकनाचूर हो चुका है। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भाजपा के 4 राज्यों में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने पर चिराग ने व्यंग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री का संरक्षण चाहिए इसलिए वह उनकी तारीफ कर रहे है। वरना वह तो हमेशा से तो प्रधानमंत्री के नीतियों का विरोध करते आए है। उन्होंने तो ऐसे समय में विरोध किया जब पांच राज्यों में चुनाव होने वाले थे।
भाजपा को कर रहे डैमेज
चिराग ने कहा भाजपा को डैमेज करने के लिए मुख्यमंत्री ने कभी कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन अब उनके पास कोई चारा नहीं बचा है। यही कारण है की वह प्रधानमंत्री की तारीफ कर रहे है। इसके अलावा चिराग ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश के कथनी और करनी में बहुत फर्क है। पहले कहते थे मिट्टी में मिल जाएंगे मगर बीजेपी से हाथ नहीं मिलेंगे और अभी भाजपा के सहारे पर मुख्यमंत्री पद संभाले हुए है। नीतीश महिला संरक्षण की बात करते हैं और उनकी सरकार में ही महिलाओं के साथ बालिका गृह में उनसे दुर्व्यवहार किया जाता है।