बिहार के बेगूसराय जिले में लोजपा नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे। जहां उन्होंने एक प्रेस वार्ता कर मीडिया से बातचीत की और नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल के शासन में बिहार के जनता को कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। बिहार की जनता को मुख्यमंत्री ने केवल ठगने का काम किया है।
बिहार में विकास में बाधा
शराबबंदी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ना ठीक से शराबबंदी हो पाई और ना ही इनकी लॉ इन ऑर्डर सही से चले। छात्र अपना अधिकार पाने के लिए सड़कों पर उतरे रहे हैं और उन्हें जवाब में पुलिस के डंडे की मार खानी पड़ती है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं खुद इसका भुक्तभोगी हूँ। बता दें कि चिराग ने पंजाब सीएम द्वारा बिहारवासीयों के अपमान का दोष नीतीश पर मड़ दिया और कहा कि क्या वजह है जो बिहार में अभी तक अच्छे-अच्छे उद्योग नहीं हैं? क्यों बिहारी के लोग रोजगार के लिए बिहार से पलायन कर रहे हैं? इसका ही नतीजा है कि अब पंजाब के सीएम बिहारवासीयों का अपमान कर रहे है।
मोदी के हनुमान
चिराग ने मोदी के हनुमान मामले पर कहा कि भाजपा तो लाचार है, उनसे कोई राय तक नहीं ली जाती। मुख्यमंत्री नीतीश खुद ही हिटलर है और बिहार में तानाशाही चला रहे हैं। इसके अलवा उनके पास जनादेश भी नहीं है क्योंकि अगर होता तो उनकी तीसरे नंबर की पार्टी नहीं होती। लोजपा नेता चिराग ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए आगे कहा कि पीएम तो हमारे दिल में बसते हैं इसलिए कोई हमें हनुमान भी बोले तो हमें फर्क नहीं पड़ता। साथ ही कहा की बिहार की जनता जल्द ही चुनाव में अपना निर्णय लेगी फिर सबको पता चलेगा की असली जानदेश क्या होता है।