रक्षाबंधन का त्यौहार बिहार समेत पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा। इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अवसर पर पटना स्थित अपने आवास अपनी बहनों से राखी बंधवाई। इस मौके पर चिराग ने कहा कि आज बहनों के आशीर्वाद की वजह से मैं इस मुकाम पर हूं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनकी बहनों ने कठिन समय में उन्हें संभाला है उसकी तुलना किसी भी तरह के गिफ्ट से नहीं की जा सकती है। चिराग पासवान यह भी बताया कि वह अभी शादी नहीं करना चाहते हैं। वहीं बहनों का कहना है कि हम सभी को भाभी का इंतजार है। इसलिए रक्षा बंधन पर उनका ड्रेस भी देखने लायक था।
I.N.D.I.A गठबंधन के न तो नेता का पता और न नीति का
मुंबई में हो रही I.N.D.I.A. गठबंधन की तीसरी बैठक पर भी चिराग ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस बैठक में न तो अभी तक नेता का पता है और न ही इनकी नीति का। क्योंकि सबको प्रधानमंत्री ही बनना है। इस इंडिया गठबंधन में अलग-अलग पार्टियां हैं, जिनकी विचारधारा अलग हैं, सिद्धांत अलग हैं। ऐसे में यह गठबंधन लंबे समय तक चलेगा, इस पर संदेह है। लेकिन आने वाला समय बताएगा कि इस गठबंधन का क्या स्वरूप रहता है या नहीं रहता?
नीतीश कुमार पर किसी को कोई भरोसा नहीं
मुंबई में जेडीयू ने नीतीश कुमार को पीएम बनाने के लिए पोस्टर लगाया है। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विश्वसनीयता अपने आप में एक सवाल है। नीतीश कुमार क्या करेंगे, क्या कहेंगे उनकी बातों पर किसी को कोई भरोसा नहीं। नीतीश कुमार को संयोजक बनाने के सवाल पर चिराग ने कहा कि इस पर उन्हें संदेह है। बिहार के विकास से नीतीश कुमार को कोई मतलब नहीं है।