लोजपा रामविलास आगामी लोकसभा चुनाव बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के मुद्दों पर लड़ेगी। लोकसभा चुनाव से पहले बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की मुहिम को पूरे राज्य में फैलाने की तैयारी है। इसके तहत बिहार के लोगों से भी वाट्सअप के जरिए सुझाव मांगे गए हैं, ताकि अपने घोषणापत्र में जोड़ सकें। साथ ही सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जो हरेक बिंदुओं पर काम करेंगी। यह बातें लोजपा रामविलास पासवान सुप्रीमो चिराग पासवान ने कही। वे गुरुवार को पटना में मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान चिराग ने नीतीश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
नीतीश पंचर के ‘चिप्पी’ की तरह, सभी को धोखा दिया है, सम्राट चौधरी का CM पर अटैक…
28 नवंबर को करेंगे बड़ी रैली
प्रेस को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने बताया कि 28 नवंबर को उनकी पार्टी बिहार में एक बड़ी रैली करने जा रही है। दरअसल, 28 नवंबर को लोजपा (रा) पार्टी की स्थापना दिवस है। जिस दिन चिराग नीतीश सरकार के खिलाफ बिहार में बड़ी रैली करेंगे उनकी पार्टी इस दिन एक बड़ा ऐलान भी करेगी। अनुमान लगाया जा रहा कि चिराग इस दिन किस पार्टी से गठबंधन करेंगे। इसका ऐलान कर सकते हैं।
समय आने पर सब क्लियर हो जाएगा
23 जून को पटना विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है। इसपर चिराग पासवान ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगुवानी पुल की तरह ही नीतीश कुमार का सपना भी धराशाई हो जाएगा। बिहार के लोग ही जब मुख्यमंत्री को नहीं माना तो विपक्ष क्या मानेंगे। लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि सीटों को लेकर कोई गलतफहमी नहीं है। समय आने पर सब क्लियर की जाएगी। चिराग ने कहा कि चुनाव के वक्त हम लोग तय करेंगे की किसके साथ गठबंधन करना है।