दिल्ली में एनडीए सहयोगियों की बैठक से पहले लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और चाचा पशुपति कुमार पारस को आमंत्रित करने से अंदरूनी तनाव बढ़ गया है। हाजीपुर से चुनाव लड़ने का अधिकार को लेकर एलजेपी के दोनों गुटों के नेताओं के बीच टकरार जारी है। पारस और चिराग दोनों 2024 में हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक हैं। एनडीए की बैठक से पहले चिराग ने हाजीपुर सीट से लोजपा (रा) के ही चुनाव लड़ने की बात कही है। वो हाजीपुर सीट छोड़ने को तैयार नहीं है। दिल्ली में एनडीए की बैठक से पहले चिराग ने घोषण की कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अब एनडीए का हिस्सा है।
चाचा जी ने पहले कहा है भतीजे के साथ नहीं आएंगे
चिराग ने कहा कि एनडीए से अलग होने के बावजूद वो केंद्र की नीतियों पर सहमति जताते रहे हैं। बीजेपी और पीएम मोदी से एक संबंध हमेशा से रहा है। बिहार में उपचुनाव में मैंने वो संबंध निभाए भी। केंद्र की नीतियों में भी बीजेपी का साथ दिया। एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि सीट के बारे में बताना गठबंधन धर्म के खिलाफ होगा। वहीं चाचा पशुपति पारस के साथ आने पर कहा कि चाचा जी पहले ही फैसला ले चुके हैं, कि भतीजें के साथ नहीं आना है। साथ ही कहा महागठबंधन जनता के उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेगा।
बिहार में बड़ा हुआ NDA का कुनबा
बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक के बीच आज एनडीए दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन करेगा। 26 के मुकाबले बीजेपी ने एनडीए की बैठक में 38 दलों के शामिल होने का दावा किया है। एनडीए की इस मीटिंग में शामिल होने के लिए बिहार से चार पार्टियों को न्योता भेजा गया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। एक दिन पहले ही दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने एनडीए में शामिल हो गए। महागठबंधन छोड़ने के बाद जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ भी एनडीए में शामिल हो चुकी है। दिल्ली की बैठक में जीतन मांझी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन के साथ मौजूद रहेंगे। उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल भी एनडीए की मीटिंग में शामिल होंगे।