बिहार में 24 सीटों पर होने वाले एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर दरभंगा राजद (RJD) में विद्रोह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस पर पार्टी ने सख्ती बरतते हुए कार्रवाई शुरू की तो कार्यकर्ताओं की दोगुनी नाराजगी सामने आ रही है। ऐसा ही एक नजारा गुरुवार को दरभंगा में दिखा। जहां नाराज राजद के प्रदेश युवा महासचिव ने अपने कटरहिया स्थित आवासीय कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ आवासीय कार्यालय में लगे पार्टी के चुनाव चिह्न, पोस्टर-बैनर को फाड़ा, दर्जनों लालटेन को फोड़ा और पैरों से रौंद डाला। जब इससे भी मन नहीं भरा तो राजद के पोस्टर-बैनर सहित लालटेन में आग लगा दी।
पार्टी के पोस्टर-बैनर को जलाया
दरअसल, विधान परिषद चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पार्टी के प्रदेश युवा महासचिव मो. कलाम को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके जवाब में पार्टी से निकाले गए मो. कलाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पोस्टर-बैनर को जलाया। वहीं निष्कासित राजद प्रदेश युवा महासचिव मो. कलाम ने कहा कि जगदानंद सिंह को मुझे पार्टी से निकालने का कोई हक नहीं है। मुझे तेजस्वी एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष कारी शोएब ने इस पद की जिम्मेदारी दी थी, वही मुझे हटा सकते हैं । साथ ही उन्होंने कहा बिना मेरा पक्ष जाने, बिना किसी नोटिस के भोला यादव के इशारे पर मुझे जगदानंद ने पार्टी से निष्कासित कर दिया।
पार्टी में मुसलमानों को ठगा जा रहा
राजद मुसलमानों और यादवों की बराबर हिस्सेदारी की बात करते हैं। इसके बावजूद अब पार्टी में मुसलमानों को ठगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों की संख्या यादवों से ज्यादा है। इसके बावजूद एमएलसी चुनाव में केवल एक मुसलमान को टिकट दिया गया है। उन्होंने राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव को दलाल और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भाजपा-आरएसएस का एजेंट बताया। उन्होंने कहा कि दरभंगा में जिस उदय शंकर यादव को पार्टी ने एमएलसी उम्मीदवार बनाया है, उन्हें कोई नहीं जानता। पैसे लेकर उसे उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जा रहा है।
पैसे लेकर किसी और को उम्मीदवारी दी
मो. कलाम ने कहा कि मैने भी एक उम्मीदवार के बारे में बताया था जो जिला वार्ड संघ के अध्यक्ष हैं। वहीं उन्होंने बताया कि जिला वार्ड के 4400 से ज्यादा वोटर हैं। जिला वार्ड संघ अध्यक्ष राजीव मणि सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भोला यादव ने पैसे लेकर राजीव मणि के बजाए उदय शंकर यादव को उम्मीदवार बना दिया। मो. कलाम ने कहा कि वह राजीव मणि का समर्थन कर रहे थे इसलिए उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। उन्होंने बताया कि वह पिछले 20 साल से पार्टी की सेवा कर रहे थे लेकिन अब उन्होंने पार्टी छोड़ दी है और इसलिए उन्होंने लालटेन फोड़ दी और पोस्टर फूंक दिया है। वहीं मौलाना अजीजुल हक ने कहा इस तरह कार्यकर्ताओं एवं मुसलमानों की अनदेखी से हमलोग आहत एवं नाराज हैं, हम बिहार के मुसलमानों से अपील करते हैं कि राजद को वोट न करें।