दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद चर्चा तेज थी कि नीतीश को पीएम पद का उम्मीदवार नहीं बताए जाने से नीतीश काफी नाराज है। जिसको लेकर नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है नीतीश ने कहा हमने पहले ही कहा था कि हमें कुछ नहीं चाहिए तो नाराज होने की बात कहां से आई। हम नाराज नहीं है जो कोई भी कह रहा है गलत कहा है हम तो कह रहे थे कि राज्यों में जल्दी से सीट का बंटवारा कर लीजिए सब कुछ जल्दी-जल्दी तय कर लीजिए। सब कुछ समय पर होने वाला है इसको लेकर अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है।
ट्रक ने पति, पत्नी, मासूम को रौंदा, दो की मौ’त, गुस्साए लोगों ने लगाई ट्रक में आग
सुशील मोदी के दावों को नीतीश ने किया खारिज
वहीं, जनता दल यूनाइटेड में बड़े बदलाव होने की चर्चा जोरों पर है। जदयू ने अपने राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक 29 दिसंबर को रखी है। इस बैठक को लेकर कयास लगाया जा रहा है कि जदयू में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के कार्यकाल को विराम दे दिया जाएगा। सुशील मोदी ने भी दावा किया है कि ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटा दिया जाएगा। इसपर नीतीश कुमार ने सफाई दी है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि वो कुछ भी बोलते है ताकि उन्हें फायदा हो, लेकिन ऐसा कुछ होने वाला नहीं है।
“तेजी से हो रहा बिहार का विकास”
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को हटाए जाने के दावों को नीतीश ने विराम दे दिया है। उन्होंने सुशील मोदी पर हमलावर होते हुए कहा कि अपने फायदे के लिए कोई कुछ भी बोलता है। ताकि उनको फायदा मिल सके, लेकिन इससे किसी को कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। हमारी पार्टी में कोई इधर-उधर नहीं है। सब एकजुट है। हम लोग एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं और बहुत अच्छा कर रहे हैं। आप खुद देख लिजिए 10 लाख नौकरी का हमने दावा किया था। आधा के करीब हमलोग पहुंच चुके हैं। कितनी तेजी से बिहार का विकास हो रहा है लेकिन आपलोग चाहकर भी इसका प्रचार नहीं कर सकते हैं आप पर भी तो दबाव है।