बिहार में पांच सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर जदयू (JDU) के भीतर आपसी तनाव और हलचल साफ दिखाई दे रही है। साथ ही जदयू के तरफ से आरसीपी सिंह को राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर अब भी सस्पेंस बरकार है। इसी क्रम में आज सीएम नीतीश कुमार जदयू प्रदेश कार्यालय में बैठक करने पहुंचे है। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी जदयू कार्यकर्ताओं के साथ इस बैठक में शामिल हुए थे। हालांकि सियासी गल्यारों में इसे राज्यसभा चुनाव को जोड़कर भी देखा जा रहा था।
जदयू की बैठक खत्म
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की आज एक महीने में दूसरी बार कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर बैठक की है। इससे दो दिन पहले ही राज्यसभा उम्मीदवारी पर मुख्यमंत्री नीतीश ने जदयू के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों की आपात बैठक बुलाई थी। जिसमें सभी ने सीएम नीतीश को राज्यसभा उम्मीदवार का चयन करने का अधिकार प्रदान किया था। जिसके बाद आज फिर से एक बैठक की गई। साथ ही बैठक के खत्म होने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर अपनी छूपी तोड़ी है। सीएम ने कहा कि अभी समय नहीं आया है, जब समय आएगा तब राज्यसभा उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी। आपलोगों को इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं है। इतने पहले से उम्मीवार की घोषणा करना कोई जरुरी नहीं है।
ईंधन के कीमतों पर की बात
वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम ने पेट्रोल डीजल को लेकर केन्द्र सरकार कि सराहना कि. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने ईंधन और रसोई गैस की कीमतों में कमी की है, वह काफी खुशी की बात है। साथ ही जब पत्रकारों ने पूछा क्या बिहार सरकार भी केंद्र सरकार के द्वारा उठाए गए कदमों में सहायता करते हुए ईंधन के कीमतों में अपने स्तर से कुछ कमी करेगी। इस पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि हम लोग बैठकर कर इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे। फिर देखते है आगे क्या करना साथ ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के घर पर सीबीआई द्वारा छापेमारी पर सीएम ने कहा कि यह तो करने वाले ही बताएगा इस पर हम क्या कहे।