आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 16 मई को झारखंड के जमशेदपुर आ रहे हैं। वे लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार भी करेंगे। जमशेदपुर के अलावा केजरीवाल लखनऊ और मुंबई में भी चुनाव प्रचार करेंगे। केजरीवाल 15 मई को लखनऊ 16 मई को जमशेदपुर और 17 मई को मुंबई में चुनाव प्रचार करेंगे।
केजरीवाल जमशेदपुर के गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, झामुमो प्रत्याशी समीर महंती समेत कई दिग्गज संबोधित करेंगे।
आप के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने बताया कि केजरीवाल देश भर में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे।
बता दें कि केजरीवाल इस सप्ताह की शुरुआत में तिहाड़ जेल से रिहा होकर बाहर निकले हैं। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि वह केंद्र में नरेन्द्र मोदी सरकार के तानाशाही को खत्म करने के लिए अथक प्रयास करेंगे और देश भर में प्रचार करेंगे। वह मौजूदा चुनावों में इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और इसलिए गठबंधन सहयोगियों का समर्थन करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में जाएंगे।