हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बड़ा दावा किया है। मांझी ने दावा किया है कि नीतीश महागठबंधन के तो नेता बने हुए हैं, लेकिन वे काम एनडीए के लिए कर रहे हैं। नतीश कुमार ने यह संकेत देना शुरू कर दिया है वे एनडीए के साथ जाएंगे। मांझी ने कहा कि नीतीश ने मुझ पर आरोप लगाया था कि महागठबंधन में रहते हुए एनडीए के लिए काम करते हैं, लेकिन अब नीतीश खुद वही काम करते दिख रहे हैं। नीतीश कुमार कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
नीतीश और पीएम की मुलाकात हुई, कई संकेत मिल रहे
जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन और ‘इंडिया’ गठबंधन में रहते हुए एनडीए के लिए काम करने के संकेत मिल रहे हैं। मांझी ने कहा कि विपक्ष को यह समझना चाहिए कि नीतीश क्या कर रहे हैं। नीतीश रात्रिभोज में शामिल हुए और उसके बाद उनकी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात हुई। फिर बिहार के लिए केंद्र सरकार ने फंड जारी किया। नीतीश और पीएम मोदी की मुलाकात हुई। यह सब कवायद इसके संकेत हैं कि नीतीश कुमार महागठबंधन में रहते हुए NDA के लिए काम करते हैं। नीतीश कुमार के एनडीए में फिर से शामिल होने पर मांझी उनका स्वागत करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि अविश्वसनीय व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए।