बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद आज पटना लौट रहे हैं। उनका यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है और इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार की भी तैयारी है। इस महत्वपूर्ण समय में नीतीश कुमार की दिल्ली में बीजेपी नेताओं के साथ लगातार मुलाकातें सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
दिल्ली में नीतीश कुमार ने सबसे अहम मुलाकातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ की। इन मुलाकातों में आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। साथ ही, यह भी माना जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी रणनीति बनाई गई है।
आज नीतीश कुमार ने बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात की है. इस मुलाकात में नीतीश कुमार ने आडवाणी को को ‘भारत रत्न’ पुरस्कार मिलने के लिए बधाई दी. इसके साथ-साथ दोनों को राजनीतिक चर्चा का भी मौका मिला. इसके अलावा वह दिल्ली स्थित जेडीयू कार्यालय में पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे.
इन घटनाक्रमों को देखते हुए यह स्पष्ट है कि नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच गठबंधन को मजबूत करने की कोशिशें हो रही हैं। आगामी फ्लोर टेस्ट, मंत्रिमंडल विस्तार और लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। हालाँकि, अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन नीतीश कुमार का यह दौरा बिहार की राजनीति में नए अध्याय का संकेत दे सकता है।