बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर राजगीर पहुंचे। जहां उन्होंने वैभारगिरी पहाड़ का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम के राजगीर पहुंचने पर प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि और नालंदा डीएम शशांक शुभंकर ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने वैभारगिरी पर्वत का एरियल सर्वे किया। हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। नीतीश कुमार वैभारगिरी पर्वत पर हुए आगलगी की घटना को लेकर हाई लेवल मीटिंग की।
महत्वपूर्ण जड़ी-बूटी जलकर नष्ट हो गए
मीटिंग के बाद बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मीडिया से कहा कि वैभारगिरी पर हुए आगलगी कि घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी चिंतित है। आगलगी की घटना में दवा में काम आने वाले महत्वपूर्ण जड़ी-बूटी के पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कई वर्षों से राजगीर के पहाड़ के जंगलों को हरा भरा रखने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। इस तरह की आगलगी घटना पुनरावृति न हो, इसके लिए नालंदा, नवादा, गया को अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस अगलगी की घटना में जो लोग ही शामिल है उनके ऊपर जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।