बिहार के वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव अटल पार्क का नाम बदलकर कोकोनट पार्क कर आज उसका उद्घाटन करने वाले थे। इस मामले ने तूल पकड़ लिया और सियासी घमासान छिड़ गया। इसके बाद पार्क का उद्घाटन टाल दिया गया है। वैसे सरकार की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ये दावा किया गया है कि विवादों में आये पार्क का असली नाम कोकोनट पार्क ही है। 2018 में कंकड़बाग के इस पार्क का अटल पार्क रखा गया था। वहां स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा भी लगी है। एक दिन पहले बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा जानकारी दी गयी कि इस पार्क का नाम कोकोनट पार्क है और सोमवार को मंत्री तेजप्रताप यादव इस पार्क का उद्घाटन करेंगे।
कोकोनट पार्क का उद्घाटन टाल दिया गया
दरअसल तेजप्रताप यादव इन दिनों पटना के पार्कों का उद्घाटन करने में लगे हैं। पहले से मौजूद पार्कों का रंगरोगन कर शिलापट्ट लगाया जा रहा है। तेजप्रताप यादव उसका उद्घाटन कर रहे हैं। सोमवार को जैसे ही अटल पार्क का नाम बदल कर कोकोनट पार्क रखने और उसका उद्घाटन तेजप्रताप यादव के हाथों होने की खबर आयी तो बीजेपी ने राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार मामला बढ़ता देख नीतीश कुमार ने वन एवं पर्यावरण विभाग के आलाधिकारियों से बात कर उस पार्क का उद्घाटन रोकने का निर्देश दिया। नीतीश इसके बाद कोकोनट पार्क का उद्घाटन टाल दिया गया है।
स्व. अटल बिहारी वाजपेयी से लगाव बताते रहते हैं नीतीश
दरअसल, पांच दिन पहले ही नीतीश कुमार दिल्ली जाकर स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उनके समाधिस्थल पर श्रद्धांजलि दी थी। उस दौरान भी उन्होंने कहा था कि अटल जी उन्हें कितना मानते थे। लेकिन बिहार में अटल पार्क का नाम बदले जाने की खबर से नीतीश कुमार की फजीहत होने लगी। किसी भी प्रकार के भ्रम की स्थिति न हो इसलिए अब इस पार्क के उद्घाटन को आज स्थगित कर दिया गया है।