PM मोदी ने बुधवार को दरभंगा से 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स शुरू किए। प्रधानमंत्री ने दरभंगा AIIMS की नींव रखी। शोभन बायपास में 187 एकड़ जमीन पर 750 बेड वाला राज्य का दूसरा एम्स बनेगा। सरकार ने 2019-20 में दरभंगा में एम्स की स्वीकृति दी थी। इस दौरान सीएम नीतीश ने पीएम मोदी के एक बार फिर से पैर छुए। इतना ही नहीं उन्होंने पीएम मोदी के आगे हाथ भी जोड़ा।
दरअसल, कार्यक्रम में आए लोगों को सीएम नीतीश संबोधित कर रहे थे। मंच से नीतीश कुमार इस काम के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। नीतीश कुमार ने कहा कि एम्स के निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री की ओर से किया जा रहा है। दरभंगा में एम्स के निर्माण से बिहार के लोगों को काफी अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। नीतीश कुमार ने कहा कि “एम्स बन जाएगा तो दरभंगा का बहुत विस्तार होगा। अपने इलाके से यहां इलाज कराने आने वाले लोगों को सुविधा होगी। इसको आदरणीय प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है। आज इसके उद्घाटन के लिए आए हैं। ये बहुत खुशी की बात है। इसके लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं।” इतना कहते हुए मंच पर बैठे पीएम मोदी की ओर देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने अपने हाथ जोड़ लिए। यह देखकर पीएम नरेंद्र मोदी भी मुस्कुरा दिए।
बता दें कि इससे पहले 7 जून 2024 को एनडीए की संसदीय दल की बैठक संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित की गई थी। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि वो हमेशा साथ रहेंगे। भाषण खत्म होने के बाद उन्होंने पीएम मोदी के पैर भी छुए थे। खबर अपडेट हो रही है।