सीएम नीतीश कुमार बिहार के सिमरिया धाम में चल रहे कल्पवास मेला में शामिल होने 6 नवंबर को सिमरिया आ सकते हैं। इस दौरान सीएम प्रदेश के रीवर फ्रंट और छठ घाट के साथ ही चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे। इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सीएम के कार्यक्रम को लेकर आज डीएम तुषार सिंगला और एसपी मनीष ने अधिकारियों के साथ सिमरिया पहुंचकर आवश्यक निर्देश दिया है।
जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार हेलिकॉप्टर से NTPC में लैंड करेंगे। यहां से सड़क मार्ग से सिमरिया आएंगे। DM ने बुधवार को जरूरी सभी तैयारी को पूरी कर लेने का निर्देश दिया है। गंगा तट की बेहतर ढंग से सफाई करने, घाट पर जमा गाद को हटाने, अतिक्रमण हटाने, राजेन्द्र पुल स्टेशन से सिमरिया कल्पवास क्षेत्र तक जगह-जगह बैरिकेडिंग कराने, जमीन समतल कर कार्पेट बिछाने और रीवर फ्रंट को आकर्षक बनाने सहित अन्य निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
सीएम नीतीश कुमार सिमरिया धाम में नवनिर्मित रीवर फ्रंट, धर्मशाला, कल्पवास क्षेत्र, सिमरिया में बने बिहार के सबसे पहले सिक्सलेन सड़क पुल और बन रहे डबल ट्रैक रेल पुल के निर्माण और राजेन्द्र सेतु की मरम्मत के संबंध में भी जानकारी ले सकते हैं। डीएम ने सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रवेश, निकास और ड्रॉप गेट बनाने के भी निर्देश दिए। सभी खालसा शिविर में डस्टबीन सहित अन्य जरूरी सुविधा उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया है।
जबकि, एसपी मनीष ने सुरक्षा व्यवस्था में चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है। आम लोगों की भीड़ सीएम तक नहीं पहुंचे, इसके लिए ठोस बैरिकेडिंग करने, वाहनों पार्किंग की व्यवस्था सहित अन्य निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। सिमरिया धाम में 17 अक्टूबर से शुरू होकर 16 नवंबर 2024 तक चलने वाली राजकीय कल्पवास मेला का भी निरीक्षण कर सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार बुधवार को सीएम नीतीश कुमार हेलिकॉप्टर से बरौनी NTPC में लैंड कर सड़क मार्ग से सुबह 10 बजे सिमरिया धाम पहुंचेगे। इधर, बेगूसराय जिला प्रशासन को सिमरिया धाम में सीएम नीतीश कुमार को आने की सूचना के बाद सोमवार को डीएम तुषार सिंगला व एसपी मनीष समेत जिला प्रशासन के सभी संबंधित विभाग के अधिकारी सिमरिया गंगा तट पहुंच रीवर फ्रंट व कल्पवास मेला क्षेत्र निरीक्षण के दौरान डीडीसी सोमेश बहादुर माथुर, के.के. सिन्हा, सदर एसडीओ राजीव कुमार, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार, बीहट नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी प्रथमा पुष्पांकर, डीएसपी सुबोध कुमार और भास्कर रंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।