चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को लालू और नीतीश के शासनकाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 30 सालों से बिहार में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार का सत्ता में बैठे है। फिर भी इन 30 सालों में बिहार में कोई विकास नहीं हुआ है। बिहार आज भी देश में सबसे पिछड़ा राज्य बना हुआ है। वहीं प्रशांत किशोर के आरोपों का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जवाब दिया है। सीएम ने कहा कि किसी के बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। आखिर सच क्या है यह सभी जानते है।
बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के भवन का हुआ शिलान्यास
सीएम नीतीश ने प्रशांत किशोर के आरोपों पर कहा की कौन क्या बोलता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। महत्व तो सत्य का है। सभी जानते है कि बिहार में बहुत काम हुआ है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के भवन के शिलान्यास करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में कितना काम हुआ है। वो तो आप लोगों को पता ही है। सत्य सभी जानते हैं कि क्या किया गया है और कितना काम किया गया है। सीएम ने आगे कह हमलोग किसी दूसरें के बात का महत्व नहीं देते हैं कि किसने क्या बोला है।
प्रशांत किशोर ने ऐसा दिया था बयान
दरअसल चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को अपने बयान में कहा था कि पिछले 30 सालों से बिहार में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार सत्ता में है। जिसके बावजूद बिहार में ज़रा भी बदलाव नहीं आया। प्रशांत किशोर ने इन दोनों के शासनकाल के समय की खामियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बिहार अभी भी देश का सबसे पिछड़ा राज्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में जिस हिसाब से बदलाव होने चाहिए, उस तरीके से नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: खान एवं भूतत्व मंत्री ने लालू के बयान को किया खारिज, राजद पर लगाए ऐसे आरोप