[Team Insider]: यूपी में सत्ता संग्राम (UP Assembly Election) के लिए वादे किए जाने लगे हैं। अभी चुनाव हुआ भी नहीं है लेकिन सपा (Samajwadi Party) को अपने राजनीतिक जमावड़े पर पूरा भरोसा है कि वो भाजपा और योगी (CM Yogi Aditynath) के नेतृत्व को धराशाई कर देगा। सपा प्रमुख अखिलेश यादव व सहयोगियों की सरकार बनने पर 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ़्त देने का एलान भी कर दिया है।
इसके लिए पार्टी ने अभी से ही ‘नाम लिखाओ अभियान’ भी चला रहे हैं। इस अभियान के जरिेए उप्र के घरेलू कनेक्शनवाले परिवार नाम लिखाएं और सपा व सहयोगी दलों की सरकार बनाने के लिए अपना खुला समर्थन व्यक्त करें।
सपा के इस अभियान व सरकार बनाने के आत्मविश्वास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसा है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ‘बाप मार डारिस अंधियारे में, बेटवा बना बा पॉवर हाउस’..यानि की मुलायम सिंह यादव ने अपने कार्यकाल में उत्तरप्रदेश के लोगों को अंधेरे में रखा और अब बेटा अपने आप को पावर हाउस समझ रहा है जो फ्री में लोगों को बिजली देने का वादा कर रहे हैं।