नरकटियागंज नगर परिषद उप चुनाव के लिए सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में सभापति पद के लिए निवर्तमान सभापति राधेश्याम तिवारी ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले स्व. राजेश श्रीवास्तव की पत्नी रीना देवी ने सभापति पद के लिए नामांकन दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ धनंजय कुमार ने बताया कि सोमवार को सभापति पद पर दो नामांकन हुआ। बता दें कि राजेश श्रीवास्तव हत्याकांड के आरोप में निवर्तमान सभापति राधेश्याम तिवारी बेतिया मंडलकारा में हैं। नगर परिषद चुनाव 2022 में राजेश श्रीवास्तव सभापति पद के उम्मीदवार थे। दो दिसंबर 2022 की रात अपराधियों ने गोलीमार कर उनकी हत्या कर दी थी। पुलिस अनुसंधान में निवर्तमान सभापति राधेश्याम तिवारी को हत्याकांड में आरोपित किया गया।
नगर परिषद चुनाव की सरगर्मी बढ़ी
उल्लेखनीय है कि सभापति पद के लिए रीना देवी और राधेश्याम तिवारी का नामांकन पड़ने के बाद नगर परिषद के चुनाव में सरगर्मी बढ़ गई है। सभापति पद की उम्मीदवार स्व. राजेश श्रीवास्तव की पत्नी रीना देवी ने कहा कि मेरे पति ने नारा दिया था 20 साल बनाम दो साल, जिसे मुझे पूरा करना है। पूर्व के सभी वादों को पूरा करूंगी। शहरवासियों का अपार प्यार मिल रहा है। वहीं निर्वतमान सभापति राधेश्याम तिवारी नामांकन करने के उपरांत कक्ष से निकलकर अपने परिजनों से मिले। परिजनों से मिलकर फफक पड़े राधेश्याम तिवारी। कहा कि राजनीतिक द्वेष में मुझे फंसाया गया है। वहीं परिसर से बाहर निकलते हीं समर्थकों का हुजूम उनके नाम का नारा लगाने लगा। नामांकन की खुशी और उत्साह में समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की।