बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा जोरों पर है। संभावना है कि अगले सप्ताह नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा। दावा है कि राष्ट्रीय जनता दल से दो और कांग्रेस से दो विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह और बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास आज सीएम से मुलाकात करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की ओर से मंत्री बनने वाले दोनों नेताओं के नाम फाइनल कर लिए गए हैं।
दो में एक सवर्ण चेहरा होने की संभावना
सीएम नीतीश कुमार के साथ होने वाली बैठक में कांग्रेस की ओर से नामों को रखा जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इनमें से एक सवर्ण चेहरा होने की पूरी संभावना है। कांग्रेस की ओर से विजय शंकर दुबे और विजेंद्र चौधरी की दावेदारी ज्यादा चर्चा में है। इनके अलावा जिन नामों की चर्चा है, उनमें अजीत शर्मा और पूर्व मंत्री मदन मोहन झा के नाम रेस में शामिल हैं। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाले हैं। सरकार में कांग्रेस से अभी दो मंत्री आफाक अहमद और मुरारी गौतम हैं। कांग्रेस के अलावा राजद कोटे से भी 2 को मंत्री बनाया जाना है।