बिहार में होने वाले उपचुनाव (By-Election) को लेकर सियासी गल्यारों में खूब खिंचा-तानी चल रही है। जहां हर दल के नेता अपने प्रयाशियों के लिए वोट मांगने और दूसरें पक्ष के गलतियों को गिनवाने का काम कर रही है। वहीं बोचहां उपचुनाव के लिए बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास आज मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कई मुद्दों पर बात की।
रणनीति जानने आए है
बता दें कि उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया की बोचहां में उपचुनाव होने वाले है और कांग्रेस ने भी यहां अपना प्रत्याशी खड़ा किया है। हालांकि उन्होंने बताया कि अपने प्रत्याशी को यहां से विजयी बनाने के लिए क्या रणनीति बनानी होगी, मैं यहीं देखने आया हूं।
अपने प्रत्याशी के जीत का किया दावा
वहीं जब पत्रकारों ने सवाल किया की काफी दिनों बाद आपकी पार्टी बोचहां में अकेले चुनाव लड़ रही है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम इस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलकर फीडबैक ले रहे थे और अपनी रणनीति तय करने के बाद आगे क्या कदम उठाया जाए यह सोच कर ही अपने प्रत्याशी को यहां से खड़ा कराया है। साथ ही राजद ने अपना अलग प्रयाशी क्यों खड़ा किया पूछे जाने पर कांग्रेस प्रभारी ने बताया कि अगर चुनाव से पहले राजद हमलोगों से बातचीत करते तो हम इस मुद्दे पर सोच-विचार जरुर करते, हम तो उनसे खुद दूर नहीं रहना चाहते।
दलित समाज का अपमान
वहीं चिराग पासवान के उनके बंगला खाली करवाने के मामले पर उन्होंने दुःख जताते हुए कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि स्वर्गवासी रामविलास पासवान ने अपना सारा जीवन बीजेपी के साथ गुजार दिया और उन्ही के इस दुनिया से चले जाने के बाद उनकी तस्वीर को जमीन पर फैंक दिया और उनके बेटे से बंगला खाली करवा लिया। यह केवल उनका नहीं पुरे दलित समाज का अपमान है।