बीजेपी नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) को सिर्फ मुस्लिम वोटर (muslim voter) पर भरोसा है। केरल में मुस्लिम मतदाता अधिक हैं। यह बात उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वायनाड से चुनाव लड़े जाने के सवाल पर कही। वहीं, अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर उठाए गए सवाल पर गिरिराज ने कहा कि राजद को कुछ कहने का अधिकार नहीं है। बिहार को एनडीए की सरकार ने जो दिया है, उस पर राजद को कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है। गिरिराज सिंह ने कहा कि 15 साल का डाटा निकाल बहस करें। उन्होंने विकास के बदले विनाश किया था, इसलिए उन्हें बोलने का अधिकार नहीं है। बीजेपी और एनडीए द्वारा किया गया काम दिख रहा है।
अमेठी की जनता को किया अपमानित
कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए अमेठी उम्मीदवार की घोषणा नहीं किए जाने पर गिरिराज ने कहा कि कांग्रेस को अमेठी की जनता पर भरोसा नहीं है। अमेठी ने इंदिरा गांधी के परिवार को सम्मान दिया, लेकिन कांग्रेस ने 5 साल अपने भाषण में वहां की जनता को अपमानित किया।
कांग्रेस को सिर्फ मुस्लिम मतदाता पर भरोसा
गिरिराज ने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ मुस्लिम मतदाता पर भरोसा है, इसलिए तो राहुल ने वायनाड से फिर चुनाव लड़ने की घोषणा की। वह अमेठी को भूल गए। उन्हें अमेठी की जनता पर भरोसा ही नहीं है। स्मृति ईरानी 5 साल में जितनी बार अमेठी गई, उसका एक चौथाई भी गांधी परिवार से कोई नहीं गया। वहां की जनता स्मृति ईरानी को बेटी और बहन मानती है।