बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया है उसको लेकर विपक्ष द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। वहीं राजद-जदयू द्वारा लगातार सीएम नीतीश कुमार को सपोर्ट किया जा रहा है। वहीं अब कांग्रेस नेता भी सीएम के सपोर्ट में आ गए है। हालांकि उन्होंने नीतीश द्वारा इस्तेमाल किए गए भाषा को गलत बताया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि -तू ताम की भाषा मर्यादा के अनुरूप नहीं है। इसको मर्यादा में रहकर अच्छे तरीके से भी कहा जा सकता था। अब ऐसी स्थिति बनी तो उन्होंने गुस्सा में कुछ कह दिया। लेकिन, जो बातें उन्होंने कही है उसमें सच्चाई है।
सड़क हादसे का शिकार हुई स्कूल बस, हादसे में 14 बच्चे घायल
“राजनीति में मर्यादा बनाई रखनी चाहिए थी“
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने नीतीश का सपोर्ट करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ने मांझी को लेकर जो बातें कही है उसमें सच्चाई है उसे गलत नहीं ठहराया जा सकता है। यह बात पूरा बिहार जानता है कि नीतीश कुमार ने ही मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था। लेकिन जिस तरीके से उन्होंने बात कि उसे बेहतर तरीके से कहा जा सकता था मुख्यमंत्री जी को पूरा राज्य चलाना है प्रशासन चलाना है तो ऐसे में कुछ चीजें जो उनके तरफ से कही गई, बातें गलत नहीं थी बल्कि भाषा का इस्तेमाल सही से नहीं किया गया था। राजनीति में मर्यादा बनाई रखनी चाहिए थी। लेकिन ने अपनी बातों के लिए माफी मांग ली। यदि नीतीश कुमार की बात गलत नहीं होती तो दूसरे दिन वे माफी नहीं मांगते।