मामला वैशाली जिले के सहदेई का है। जहां अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए एक स्वास्थ्य मेले (health fair) का आयोजन किया गाया। वहीं उस मेले का उद्घाटन करने पहुंची एमएलए प्रतिमा कुमारी ने फीता काटने के लिए कैंची तक नहीं मिली। जिसके बाद आयोजक कैंची खोजने लगे। लेकिन काफी देर की खोजबीन के बावजूद जब कैंची नहीं मिली तो आखिर में प्रतिमा कुमारी ने अपने पर्स में रखें नाखून काटने वाले ब्लेड से ही फीता काटकर मेले का सुभारम्भ किया।
बिहार सरकार पर भड़की
मेले का इस तरीके से उद्घाटन करने के बाद प्रतिमा कुमारी बिहार सरकार पर खूब भड़की। उन्होंने कहा कि सरकार को कैंसर के रोग से पीड़ित हो चुकी है। जिसका ऑपरेशन भी ब्लेड से करना होगा। बता दें कि अमृत महोत्सव को मद्देनजर रखते हुए सहदेई प्रखंड में एक स्वास्थ्य मेला लगाया गया है। जहां लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देनी है। जिसमें लोग निशुल्क जांच और दवाइयां आसानी से प्राप्त कर सकें।
जनता के जीवन में विष भरने का चल रहा काम
वहीं मेले का उद्घाटन का समय 10:00 बजे निर्धारित किया गया था। वहीं आयोजकों ने निर्धारित समय के अनुसार कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी को फीता काटने के लिए आमंत्रित कर लिया। वहीं जब मेले के उद्घाटन के लिए कांग्रेस विधायक कार्यक्रम स्थल पर पहुंची तब उन्होंने देखा की आयोजकों ने पहले से फीता काटने की कोई व्यवस्था नहीं की थी। साथ ही इस कार्यक्रम के बारे में बताते हुए प्रतिमा कुमारी ने कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि यह कार्यक्रम नकली है, यह लोग केवल दिखावा कर रहे है। यहां हर तरफ केवल लूट और भ्रष्टाचार फैला हुआ है। यह लोग अमृत महोत्सव के नाम पर जनता के जीवन में विष भरने का काम कर रहे है।
सरकार को बताया रोगी
कांग्रेस विधायक ने बताया कि मेले के उद्घाटन के लिए उन्हें 10:00 बजे बुलाया गया जबकि 12:00 बजे तक यहां पर उद्घाटन की कोई तैयारी नहीं की गई थी। जिसके बाद उन्हें अपने पर्स में रखे नाख़ून काटने वाले ब्लेड से उद्घाटन करना पड़ा। सरकार अब ऐसी विकट स्थिति में आ चुकी है जिसका इलाज करना बहुत जरुरी हो चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार का इलाज भी इसी ब्लेड से करना पड़ेगा। सरकार के अंदर भी कैंसर जैसी भयंकर बीमारी फैल गई है। जिससे निवारण बेहद जरुर है। यह लोग केवल भारत माता की जय कहकर जयकारा लगाते है उसके सिवा इनसे कुछ नहीं होता। जैसी सरकार की व्यवस्था है, वैसा अब और नहीं चलेगा।
सहदेई के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने मानी गलती
वहीं इस लापरवाही का संज्ञान में लेते हुए सहदेई के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील केसरी ने बताया कि व्यवस्था में हुई चूक के लिए उन्हें बहुत अफसोस है। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह इस मामले में हेल्थ मैनेजर से जरुर बात करेंगे।
Also Read: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता भड़कें, कहा जुलूस पाकिस्तान से निकलेगा क्या..