लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बार फिर से झटका लगा है। अब उत्तर प्रदेश में संसदीय लोकसभा सीट वाराणसी से सांसद रहे राजेश मिश्रा ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। कांग्रेस छोड़ अब वे मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। राजेश मिश्रा को रवि शंकर प्रसाद और अरुण सिंह ने पार्टी में शामिल करवाया। कयास लगाये जा रहे हैं कि राजेश मिश्रा भदोही लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। राजेश मिश्रा कांग्रेस कोटे से साल 2004 से 2009 के बीच वाराणसी से सांसद रहे हैं।बीजेपी में शामिल होने के बाद राजेश ने कहा, “मेरी कोशिश होगी की इस बार बनारस लोकसभा सीट पर विपक्ष के दल का जो प्रत्याशी होगा, उसको पोंलिग एजेंट नहीं मिलेगा। ये सौभाग्य की बात है कि मोदी जी वाराणसी के सांसद है। पूरी दुनिया में मोदी जी ने देश का नाम रौशन किया है।
.