बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। अखिलेश प्रसाद सिंह गया में भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में जाने से पहले सदाकत आश्रम में पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया। अखिलेश सिंह ने पीएम मोदी की तुलना पाकिस्तानी सेना के कप्तान से कर डाली। कहा कि जिस तरह पाकिस्तानी सेना के कप्तान ने भारत के सामने आत्मसमर्पण किया था उसी तरह मोदी भी विपक्षी गठबंधन यानी ‘I.N.D.I.A’ के सामने आत्मसमर्पण करेंगे।
‘I.N.D.I.A’ गठबंधन बनने से बेचैन हैं प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया के लिए नियाजी साबित होंगे। जिस तरह 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान सेना के कप्तान नियाजी ने भारतीय सेना के सामने 90 हजार सैनिकों के साथ आत्मसमर्पण किया था, उसी तरह नरेंद्र मोदी अपने 2024 में ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन के सामने आत्मसमर्पण कर देंगे। अखिलेश सिंह ने कहा कि भाजपा से हमारी लड़ाई सत्ता के लिए नहीं बल्कि सत्य के लिए है। ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन बनने के बाद प्रधानमंत्री बेचैन हैं। इसलिए ‘INDIA’ और भारत के बीच विवाद खड़ा किया जा रहा है। अब लोग ‘I.N.D.I.A’ के समर्थन में तेजी से गोल बंद हो रहे हैं।