प्रदेश में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) को लेकर सियासी सरगर्मी काफी बढ़ चुकी है। वहीं इस मुद्दे पर नेताओं के तरफ से लगातार बयानबाजी चल रही है। इसी बीच जदयू ने हनुमान चालीसा को लेकर विवादित बयान दे दिया है। साथ ही उनकी पत्नी ने भी हनुमान चालीसा और अजान के मुद्दे को लेकर अपना पक्ष रखा है। बता दें किअजय सिंह ने कहा कि भारत भगवान हनुमान का देश है। यहां हनुमान चालीसा हमेशा होगी और इस पर बैन लगाने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अजान तो पाकिस्तान में होता है और वहीं होना चाहिए।
हनुमान चालीसा पर दिया बयान
बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान जदयू नेता अजय सिंह ने कहा कि यह देश भगवान हनुमान का देश है। यहां हर हाल में हनुमान चालीसा होगी। इसपर बैन लगाने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। हनुमान चालीसा लोग सधियों से पढ़ रहे है। इस पर रोक कभी नहीं लग सकती। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अजान होना चाहिए। भारत में हनुमान चालीसा और पाकिस्तान में अजान होना चाहिए।
भगवान के नम पर ना हो राजनीति
वहीं अजय सिंह के विवादित बयान के साथ साथ उनकी पत्नी और सिवान की जदयू सांसद कविता सिंह ने भी अपने पति के बातों पर सही कि मोहर लगाते हुए कहा कि भगवान हनुमान के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। यहां शुरू से सनातन धर्म आगे रहा है। उसके बाद ही कोई और धर्म आया है। जिसे जो धर्म मानना है माने लेकिन जिन्हें हम पूजते है उन पर बैन लगाना उचित नहीं है।