जातीय गणना पूरा हो चुका है। उसमें थोड़े से काम रह गए है लेकिन इसपर केंद्र सरकार और राज्य सरकार में जंग छिड़ गई है। जातीय गणना को लेकर जदयू बीजेपी के खिलाफ जहां पोल खोल अभियान चला रही है। वहीं बीजेपी के तरफ से सम्राट चौधरी ने भी इस मामले पर बीजेपी का पक्ष रखा है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि हमने जातीय गणना का हमेशा समर्थन किया है। कैबिनेट में हम लोगों ने इसका समर्थन किया था और बजट पास किया था और जो आज बोल रहे हैं कि बीजेपी जातीय गणना के खिलाफ है वह कभी कैबिनेट में बैठते भी है क्या? यह लोग बाहर में सिर्फ भजन कीर्तन करने वाले नेता है।
जातीय गणना को लेकर जेडीयू और भाजपा एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे है। एक तरफ बीजेपी का कहना है कि उन्होंने कभी जातीय गणना का विरोध नहीं किया है। वह न जातीय गणना के समर्थन में है न ही इसके खिलाफ है। वहीं जदयू का कहना है कि जातीय गणना को लेकर बीजेपी की सच्चाई सामने आ गई है। वह बीजेपी की सच्चाई दिखाने के लिए पोल खोल अभियान की शुरुआत करेगी। जिसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि अभी तो मैं बताऊंगा कि बिहार की सरकार ने क्या-क्या लिखकर दिल्ली में दिया है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार जातीय जनगणना को लेकर पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि ना तो हम इसके पक्ष में हैं और न ही हम इसके विरोध में हैं। बिहार में भी भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि हम बिहार में भी जातीय जनगणना का समर्थन करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग आज हमारे खिलाफ बोल रहे हैं उनको पहले यह मालूम होना चाहिए था कि बिहार कैबिनेट में हम लोगों ने इसका समर्थन किया था और बजट पास किया था और जो आज बोल रहे हैं वह कभी कैबिनेट में बैठते भी है क्या? यह लोग बाहर में सिर्फ भजन कीर्तन करने वाले नेता है।