नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के आभार यात्रा का पहला चरण समाप्त हो गया है। दूसरे चरण के यात्रा की डेट अभी फ़ाइनल नहीं हुई है। इस बीच तेजस्वी यादव ने विदेश यात्रा की भी प्लानिंग कर ली थी। वह सपरिवार दुबई जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार के खिलाफ समन जारी कर दिया है। अब तेजस्वी यादव की दुबई यात्रा और कोर्ट के समन पर जनता दल यूनाइटेड ने तंज कसा है।
राजद सुप्रीमो और नेता प्रतिपक्ष समेत 8 लोगों को खिलाफ लैंड फॉर जॉब मामले में समन जारी होने पर जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद का पूरा परिवार और तेजस्वी यादव मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संलिप्त हैं। यही कारण है कि दिल्ली की अदालत ने उनके खिलाफ समन जारी किया है। नीरज कुमार ने दावा किया है कि गोरखधंधा के जरिए केवल पटना में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार का 42 बीघा से अधिक जमीन है। इसका हिसाब लालू प्रसाद को देना चाहिए।
लैंड फॉर जॉब मामले में पहली बार फंसे लालू यादव के दूसरे बेटे तेजप्रताप यादव
वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव की यात्रा के बारे में कहा कि सर मुड़ाते ओले पड़े, अदालत से परमिशन लेकर विदेश यात्रा करने के लिए अपने राजनीतिक कार्यक्रम को स्थगित किया। अब कोर्ट से समन आ गया तो कैसे जायेंगे विदेश। नेता प्रतिपक्ष को अब जवाब देना होगा। उन्होंने तेजस्वी यादव को राजनीतिक प्रवासी बताया, और कहा कि विधानसभा सत्र के समय भी तेजस्वी यादव गायब थे। उन्हें जनता के मुद्दों से मतलब नहीं है। जनता के बीच जाने के बजाय ये विदेश यात्रा की तैयारी कर रहे हैं।
बता दें कि लैंड फॉर जॉब केस में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत 8 लोगों के खिलाफ राऊज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया है। ईडी की चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया संज्ञान लिया है। समन जारी कर लालू यादव, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को बतौर आरोपी अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है। सभी को 7 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया गया है।